सपने ।
जीवन की ऊँचाईयों को छूने के सपने सभी देखते है, पर
सफल कुछ ही लोग हो पाते है । सपने देखना बुरी बात नहीं है,
कुछ ना करना बुरी बात है । कुछ लोग सोते हुए सपने देखते
है, और कुछ लोग जागकर सपने देखते है ।
जाे लोग जागते हुए सपने देखते है और अपनी मंजिल की तरफ निरंतर कदम बढ़ाते है , वे ही एक दिन सफलता की
सीढ़ी चढ़ पाते है ।आप कोई भी जीवन उद्देश्य लक्षित करिए कि मुझे यह बनना है, तो उसकी पूर्ति के लिए आवश्यक आैर
निर्धारित कदम बढ़ायें । केवल सोच लेने से कुछ नहीं होगा ।
आप अपने जीवन मे क्या बनना चाहते है,इसका निर्णय भी आप स्वयं ही करें । अपनी योग्यता व क्षमताओं पर विश्वास करें । तुम्हारा खुद पर विश्वास ही तुम्हारा आत्मविश्वास बनता
है । अपने लक्ष्य के प्रति दृढ़ निश्चय करके चलना ही सफलता
पाने का एकमात्र रास्ता है ।
धन्यवाद ।
जीवन की ऊँचाईयों को छूने के सपने सभी देखते है, पर
सफल कुछ ही लोग हो पाते है । सपने देखना बुरी बात नहीं है,
कुछ ना करना बुरी बात है । कुछ लोग सोते हुए सपने देखते
है, और कुछ लोग जागकर सपने देखते है ।
जाे लोग जागते हुए सपने देखते है और अपनी मंजिल की तरफ निरंतर कदम बढ़ाते है , वे ही एक दिन सफलता की
सीढ़ी चढ़ पाते है ।आप कोई भी जीवन उद्देश्य लक्षित करिए कि मुझे यह बनना है, तो उसकी पूर्ति के लिए आवश्यक आैर
निर्धारित कदम बढ़ायें । केवल सोच लेने से कुछ नहीं होगा ।
आप अपने जीवन मे क्या बनना चाहते है,इसका निर्णय भी आप स्वयं ही करें । अपनी योग्यता व क्षमताओं पर विश्वास करें । तुम्हारा खुद पर विश्वास ही तुम्हारा आत्मविश्वास बनता
है । अपने लक्ष्य के प्रति दृढ़ निश्चय करके चलना ही सफलता
पाने का एकमात्र रास्ता है ।
धन्यवाद ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें