रविवार, 10 सितंबर 2017

आदत ।

                      आदत।


समय कभी  पीछे नहीं जाता और ना ही हमारे लिए पलभर ठहरता है। परन्तु समय के साथ चलकर उज्जवल भविष्य की
नींव रखना हमारे हाथ में हैै ।  हमारा भविष्य उज्जवल होगा या अंधकारमय यह हम खुद फैसला कर सकते है । इस कार्य 
की मूख्य कार्यकर्ता है हमारी आदते  ।
         आदते दो जुड़वा बहनो की तरह होती है, एक अच्छी और एक बुरी  । एक सुन्दर और दूसरी कुरूप । हमारी दिनचर्या की अच्छी आदतें हमें उज्जवल भविष्य की ओर ले जाती है और बुरी आदते अंधकारमय भविष्य की ओर । 
       बुरी आदते उस फिसलन भरी ढलान की तरह हैं, जिस पर एक बार पांव रखने के बाद आदमी कितना ही संभलने की
कोशिश करे,फिसलता ही जाता है ।  इसलिए हमें जीवन में सफलता पाने के लिए अपनी आदतों के प्रति सावधान रहना
चाहिए । मानव जीवन कीमती है, इसे व्यर्थ की आदतों मे ना गंवा दे। संपूर्णता से जिएं ।  आदते मानव जीवन का एक ऐसा सिद्धांत है, जिन पर हमारा चरित्र और जीवन की सफलताएँ 
निर्भर करती है । चीनी मान्यता के अनुसार यदि हम किसी कार्य को 21 दिन लगातार करते है तो वह कार्य हमारी आदत 
बन जाता है ।  

बस 21 दिन की हि तो बात है हम एक अच्छी आदत डाल सकते है, और एक बुरी आदत छोड़ सकते है ।


            धन्यवाद ।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

किताबें

गुरू