जीवन का मूल्य
"बहुत बुरा समय आ गया है, किसी को किसी का न ख्याल है,न लिहाज यहाँ तक कि किसी की बात का भरोसा ही नहीं किया जा सकता है ......आदि।" इस तरह की बाते हम और आप अकसर करते है।
घटते जीवन -मूल्यो के प्रति हम सब चिंतित है तो जीवन मूल्य घटने की वजह कौन है? कौन है जिनके कारण जीवन से जीवन मूल्य निरंतर घटते जा रहे है।
"बहुत बुरा समय आ गया है, किसी को किसी का न ख्याल है,न लिहाज यहाँ तक कि किसी की बात का भरोसा ही नहीं किया जा सकता है ......आदि।" इस तरह की बाते हम और आप अकसर करते है।
घटते जीवन -मूल्यो के प्रति हम सब चिंतित है तो जीवन मूल्य घटने की वजह कौन है? कौन है जिनके कारण जीवन से जीवन मूल्य निरंतर घटते जा रहे है।
बदलते समय के अनुसार हम समझते है कि अब मूल्यों और सामाजिक मान्यताओं को बदलना आवश्यक है।आज धन की मान्यता इतनी अधिक बढ गई है कि मनुष्य उसे पाने के लिए अपने जीवन-आर्दशो को ताक पर रख देता है जीवन के कुछ मूल्य हमारे जीवन का आधार है ,उनके प्रति हमे श्रद्धा और आस्था बनाए रखनी चाहिए । धन -दौलत हमारे जीवन -यापन की शोभा है, जबकि मूल्य हमारे व्यक्तित्व का आईना है ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें