बुधवार, 13 सितंबर 2017

भाषा ।

       भाषा ।

'भाषा ' शब्द के बारे में आप सभी जानते है । आप ये भी जानते है कि 'भाषा' विचारो के आदान-प्रदान का सशक्त
माध्यम है । दुनिया मे अनेक तरह की भाषाएँ और बोलियाँ
बोली जाती है, जिनसे हम अपने विचारो को दूसरो तक
पहुँचाते है ।

आप भाषा के रूपो के बारे मे भी जानते है जैसे -लिखित,
मौखिक, सांकेतिक आदि । क्या आप इनके अलावा भाषा
के दो अन्य रूपो के बारे मे भी जानते है? नहीं ना! वो दो
अन्य रूप है:- मृदुभाषा आैर मीठीभाषा ।

दुनिया मे हम किसी भी भाषा मे बात करे , इन दोनो रूपो
से हमारे व्यक्तित्व को पहचान मिलती  है । हम अपनी भाषा-
बोली से दूसरो द्वारा पहचाने जाने जाते है । अंहकार, ईर्ष्या, द्वेष ,और क्रोध हमारे सद्व्यवहार और मधुरवाणी के शत्रु है ।

आपके बतचीत करने का ढंग इस प्रकार होना चाहिए कि एक
बार जो आपसे मिले , वह आपका ही होकर रह जाए ।

  "ऐसी वाणी बोलिए मन का आपा खोय ।
        औरन को शीतल करे आपहुँ शीतल होय "

    धन्यवाद ।
     

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

किताबें

गुरू