गुरुवार, 14 सितंबर 2017

नजरिया

                नजरिया
   
            
हमें कोई भी काम दिया जाता है या हम कोई भी काम करने बैठते हैं तो उसमें मिलने वाली सफलता और असफलता बहुत कुछ उसके प्रति हमारे नजरिये पर निर्भर करती है। यदि हम काम शुरू करने से पहले ही हार मान लें तो न वह काम पूरा होगा ,और न उसका मनवांछित परिणाम  प्राप्त हागा। यदि हम यह मान कर कोई काम शुरु करें  कि कोई भी काम ऐसा नहीं है जिसमें सफलता नहीं मिल सकती है। काम कठिन तो हो सकता है परन्तु सफलता ना मिले ऐसा नहीं हो सकता।
     
यदि किसी काम को करने के लिए उचित नजिरया बना लिया जाये और उसे पूरी लगन से किया जाये तो एक न एक दिन सफलता अवश्य आपके कदम चूमेंगी । आपको अपनी क्षमताओं पर विश्वास करना चाहिए। हर इंसान सबसे नीचे की सीढ़ी पर पैर रखकर ही ऊपर चढ़ता है। यदि इस नजरिये से काम करेंगे ,तो मंजिल अवश्य मिलेगी।

धन्यवाद।।
🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

किताबें

गुरू