जीवन मंत्र
मीठा बोलने में एक कौड़ी भी ख़र्च नहीं हाती , इसलिए सदा प्रेमयुक्त , मधुर व सत्य वचन बोलें।
दूसरों की सफलता के प्रति भी उतना ही उत्साह दिखायें, जितना आप अपनी सफलता के प्रति दिखाते हैं।
आपके अपने स्वभाव के सिवाए कोई आपको दुःख नहीं देता। अपना स्वभाव मधुर व प्रेमयुक्त बनायें तथा सबका दिल जीतें।
आदर प्राप्त करने का एकमात्र उपाय यह है कि पहले आप दूसरों का आदर करें।
ईर्ष्या या घृणा के विचार मन में प्रवेश होते ही खुशी गायब हो जाती है। प्रेम व शुभ - भावना युक्त विचारों से उदासी दूर हो जाती है।
यदि आप प्रेमयुक्त होने के साथ -साथ नियमयुक्त होकर नहीं रह सकते तो आपमें अवश्य किसी शक्ति की कमी है। अपनी जाँच करें व उस कमी को पूरा करें।
मीठा बोलने में एक कौड़ी भी ख़र्च नहीं हाती , इसलिए सदा प्रेमयुक्त , मधुर व सत्य वचन बोलें।
दूसरों की सफलता के प्रति भी उतना ही उत्साह दिखायें, जितना आप अपनी सफलता के प्रति दिखाते हैं।
आपके अपने स्वभाव के सिवाए कोई आपको दुःख नहीं देता। अपना स्वभाव मधुर व प्रेमयुक्त बनायें तथा सबका दिल जीतें।
आदर प्राप्त करने का एकमात्र उपाय यह है कि पहले आप दूसरों का आदर करें।
ईर्ष्या या घृणा के विचार मन में प्रवेश होते ही खुशी गायब हो जाती है। प्रेम व शुभ - भावना युक्त विचारों से उदासी दूर हो जाती है।
यदि आप प्रेमयुक्त होने के साथ -साथ नियमयुक्त होकर नहीं रह सकते तो आपमें अवश्य किसी शक्ति की कमी है। अपनी जाँच करें व उस कमी को पूरा करें।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें