महान व्यक्ति सदैव अकेले चले हैऔर इस अकेलेपन के कारण ही दूर तक चले । दूसरे सेदुःख मिटाने की उन्होंने कभी आशा नहीं रखी
अकेलापन जीवन का परम सत्य है। किंतु अकेलेपन से घबराना जी तोड़ना ,कर्तव्यपथ सेहतोत्साहित या निराश होना सबसे बड़ा पाप हो ।
जिस दिन तुम्हें अपने हाथ पैर और दिल पर भरोसा होजायेगा,उसी दिन तुम्हारी अंतरात्मा कहेगी कि बाधाओं को कुचलकर तू अकेला चल अकेला ।
जिन व्यक्तियों पर तुमने आशा के विशाल महल बना रखे हैं, वे कल्पना के व्योम में विहार करने के समान हैं। दूसरों को अपने जीवन का संचालक बना देना ऐसा ही है जैसा अपनी नौका को ऐसे प्रवाह में डाल देना जिसके अंत का आपको कोई ज्ञान नहीं
Great man are gone and the loneliness always akle reason by far.Others never not purging sorrow . loneliness is the absolute truth of life.But loneliness break,be disappointed ji kartavya path is the biggest sin Heskett from. The day you very on your hands-feet and heart,prompting your conscience on the same day that thou alone running akla crushing odds.
The individuals you make huge castle of hope,they imagine space is similar to the center.Asthir , are immaterial hollow.
Making your life to others is same as the operator of his yacht pour a stream which you sense the end.
अकेलापन जीवन का परम सत्य है। किंतु अकेलेपन से घबराना जी तोड़ना ,कर्तव्यपथ सेहतोत्साहित या निराश होना सबसे बड़ा पाप हो ।
जिस दिन तुम्हें अपने हाथ पैर और दिल पर भरोसा होजायेगा,उसी दिन तुम्हारी अंतरात्मा कहेगी कि बाधाओं को कुचलकर तू अकेला चल अकेला ।
जिन व्यक्तियों पर तुमने आशा के विशाल महल बना रखे हैं, वे कल्पना के व्योम में विहार करने के समान हैं। दूसरों को अपने जीवन का संचालक बना देना ऐसा ही है जैसा अपनी नौका को ऐसे प्रवाह में डाल देना जिसके अंत का आपको कोई ज्ञान नहीं
Great man are gone and the loneliness always akle reason by far.Others never not purging sorrow . loneliness is the absolute truth of life.But loneliness break,be disappointed ji kartavya path is the biggest sin Heskett from. The day you very on your hands-feet and heart,prompting your conscience on the same day that thou alone running akla crushing odds.
The individuals you make huge castle of hope,they imagine space is similar to the center.Asthir , are immaterial hollow.
Making your life to others is same as the operator of his yacht pour a stream which you sense the end.
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें