बुधवार, 11 अक्टूबर 2017

।। क्या आप जानते है?

चाक:अध्यापक की तलवार है।

झगड़ा:वकीलो का कमाऊ बेटा है।

किरायेदार:मकान मालिक के लिए मंलेरिया का बुखार है।

अतिथि:बिना पूर्व सूचना के बजट की सफाई करने वाला है।

पश्चाताप:अपराध धोने का साबुन है।

एन्टीना:कबतूरों का विश्राम स्थल है।

गुस्सा:अक्ल को खो जाता है।

अहंकार:मान को खो जाता है।

चिन्ता:आयु को खो जाती है।

रिश्वत:इंसान को खा जाती है।

लालच:ईमान को खा जाती है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

किताबें

गुरू