एक दशांश सेकेण्ड की कीमत क्या है?
पूछो ओलम्पिक में स्वर्णपदक खो देने वाले खिलाड़ी से
एक सेकेण्ड की कीमत क्या है?
पूछो जानलेवा दुर्घटना से बचे भाग्यशाली व्यक्ति से
एक मिनट की कीमत क्या है?
पूछो गाड़ी छूट जाने वाले यात्री से
एक घंटे की कीमत क्या है?
पूछो पति की राह देखती भाव विवश पत्नी से
एक दिन की कीमत क्या है?
पूछो रोज पगार पाकर पेट भरने वाले मजदूर से
एक सप्ताह की कीमत क्या है?
पूछो पिटी हुई फिल्म के प्रोड्यूसर से
एक महीने की कीमत क्या है?
पूछो उस माँ से जिसने समय से पूर्व जन्म दिया हो शिशु को
एक साल की कीमत क्या है?
पूछो परीक्षा में अनुत्तीर्ण हुए विद्यार्थी से
आओ समय पर चलने का नियम बनाएँ।
पूछो ओलम्पिक में स्वर्णपदक खो देने वाले खिलाड़ी से
एक सेकेण्ड की कीमत क्या है?
पूछो जानलेवा दुर्घटना से बचे भाग्यशाली व्यक्ति से
एक मिनट की कीमत क्या है?
पूछो गाड़ी छूट जाने वाले यात्री से
एक घंटे की कीमत क्या है?
पूछो पति की राह देखती भाव विवश पत्नी से
एक दिन की कीमत क्या है?
पूछो रोज पगार पाकर पेट भरने वाले मजदूर से
एक सप्ताह की कीमत क्या है?
पूछो पिटी हुई फिल्म के प्रोड्यूसर से
एक महीने की कीमत क्या है?
पूछो उस माँ से जिसने समय से पूर्व जन्म दिया हो शिशु को
एक साल की कीमत क्या है?
पूछो परीक्षा में अनुत्तीर्ण हुए विद्यार्थी से
आओ समय पर चलने का नियम बनाएँ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें